
औरंगाबाद। स्थानीय रेफरल अस्पताल परिसर मे अस्पताल के सभी कर्मचारियों के द्वारा रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी रहे सुरेश प्रसाद सिंह के भोजपुर जिले के सिविल सर्जन बनने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप सिंह एवं संचालन वशिष्ठ सिंह के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत आशा कार्यकर्ता सुधा सुमन के द्वारा स्वागत गान से की गई। अस्पताल के कर्मियों के द्वारा आगत सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए औरंगाबाद के सिविल सर्जन ने कहा कि यह पहला अवसर है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रहे सुरेश प्रसाद सिंह सिविल सर्जन बने जो गौरव की बात है।
सिविल सर्जन ने उनके प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यकाल की भी काफी सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने उनके कार्यकाल की तारीफ की और बताया कि अस्पताल में इनके कार्यकाल में काफी सुधार हुआ है।
मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार,पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, लेखापाल रितिका सिंह, कौशलेंद्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार, डाटा ऑपरेटर सुधीर पांडेय, चंचल कुमार, सुरेंद्र कुमार सिंह, आयुष कुमार, ड्रेसर लव कुमार समेत देव, बारुण एवं ओबरा अस्पताल के प्रबंधक समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।