
औरंगाबाद। जातीय-गणना में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय-कार्य से मुक्त कराए बिना उनसे गणना-कार्य करवाने की बात करना अनुचित और अन्यायपूर्ण है तथा गणना कार्य में व्यवधान पैदा करने वाला है ! इसलिए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट)’मूल’ जिला पदाधिकारी,औरंगाबाद को उक्त आशय की सूचना देते हुए उनसे यह मांग करता है कि जातीय-गणना के कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को गणना अवधि तक के लिए विद्यालय कार्य से पूर्णतः मुक्त किया जाए ।
उक्त आशय का निर्णय रविवार को अरविंदो मिशन स्कूल, दाऊदनगर के प्रांगण में संपन्न बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट)’मूल’ की बैठक में लिया गया । बैठक में उपस्थित सदस्यों ने यह महसूस किया कि जातीय-गणना को सुचारू ढंग से समय पर पूरा करने हेतु यह जरूरी है कि गणना-अवधि तक के लिए गणना-कार्य में लगे प्रगणकों,सहायकों एवं पर्यवेक्षकों को अन्य किसी भी किस्म की जवाबदेही से पूर्णतः मुक्त किया जाना चाहिए । बैठक में प्रस्ताव पारित कर उपस्थित सदस्यों ने सरकार द्वारा जातीय-गणना करवाने के निर्णय का स्वागत किया तथा इस कार्य को सुचारू ढंग से तय समयावधि के अंदर पूरा करवाने हेतु सरकार एवं प्रशासन को हर संभव सहयोग करने का निर्णय लिया ।
लेकिन साथ ही शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों को उक्त मामले में हो रही कठिनाइयों की ओर भी सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा विगत 03 दिसम्बर 2022 को जिला पदाधिकारी,औरंगाबाद को धरना के माध्यम से सौंपे गए मांग-पत्र पर अभी तक कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाने पर गहरी निराशा व्यक्त की गई । इसलिए इस बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा उक्त मांग-पत्र पर डीईओ, औरंगाबाद से संघ की अपने समक्ष ही विंदुवार वार्ता करवाने के लिए जिला पदाधिकारी से मांग की गई तथा इस सन्दर्भ में उन्हें स्मारित करने हेतु अलग से पत्र लिखने का भी निर्णय लिया गया ।
इन सब के अलावा संगठन को सुदृढ़ बनाने तथा सदस्यता-अभियान को गति देने से संबंधित लिए गए सभी निर्णयों को शत-प्रतिशत लागू करने का भी निर्णय लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष- संजय कुमार सिंह तथा संचालन संघ के जिला सचिव- अवधेश कुमार ने किया । इनके अलावा इस बैठक में संघ के राज्य स्तरीय सम्मानित अध्यक्ष- कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी, महासचिव- सत्येन्द्र कुमार,जिला उपाध्यक्ष- आफताब आलम, संयुक्त सचिव- शाहिद अंसारी, कोषाध्यक्ष- प्रह्लाद प्रसाद,कार्यकारिणी सदस्य:- इन्दु कुमारी,कैशामणि कुमारी,आलोक कुमार,मुस्ताक साबरी,इत्यादि सदस्य भी उपस्थित थे।