औरंगाबाद

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मेहता ने एसपी से मिलाकर कर पब्लिक और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित रखने का किया आग्रह

औरंगाबाद। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में औरंगाबाद की नई एसपी स्वपना जी मेश्राम जी से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मेहता ने शिष्टाचार मुलाक़ात कर अंग वस्त्र और बुद्ध की प्रतिमा भेंट किए। श्री मेहता ने कहा कि नई एसपी स्वपना जी मेश्राम का हमारे जिला में स्वागत अभिनंदन है और हमें आशा है कि पहले से बेहतर हमारे जिला की शांति व्यवस्था कायम होगी और अपराध बिल्कुल कम होगा।

 

श्री मेहता ने बताया कि 2011 बैच की बिहार कैडर की आईपीएस ऑफिसर जिनका रिकॉर्ड बेहतर रहा है। उनसे आग्रह किया गया है कि पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय से ही अपराधियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है साथ ही पुलिस और समाज के बीच तालमेल जरूरी तभी समाज तरक्की करेगा। इस दिशा में औरंगाबाद पुलिस की बेहतर पहल होनी चाहिए।पुलिस कानून व्यवस्था की सरंक्षक होती है।

 

श्री मेहता ने कहा कि पुलिस हमारे समाज में अपनी अहम भूमिका निभाती है।देश के अंदर की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की देख-रेख, पुलिस करती है।समाज में किसी भी प्रकार के अपराध को रोकना पुलिस का कर्त्तव्य है। लोग कभी भी अपनी सुरक्षा या किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या के खिलाफ शिकायत पुलिस से कर सकते हैं।

 

आम जनता पुलिस से अपने बचाव के लिए मदद मांग सकती है और अपनी सुरक्षा के लिए रिपोर्ट दर्ज करवा सकती है।नागरिकों की सुरक्षा करना पुलिस का परम कर्त्तव्य है। वही वार्ड 24 के नवनिर्वाचित पार्षद सुशील कुमार सिंह जी ने कहा कि नई एसपी साहिबा से खासतौर औरंगाबाद शहर अपराध पहले से कम होगा इस कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page