
औरंगाबाद। बिजली विभाग ने बिजली चोरी के विरुद्ध अपना रुख सख्त कर लिया है और इसको लेकर लगातार छापामारी जारी है। मंगलवार को बिजली चोरी के खिलाफ जारी अभियान में औरंगाबाद अवर प्रमंडल के शहरी क्षेत्र अंतर्गत कई मोहल्लों में अधिकारियों ने छापेमारी की और आठ लोगों को विद्युत विच्छेदन के बाद भी चोरी से विद्युत जलाते हुए पकड़ा।
छापेमारी के दौरान आजाद नगर के मो0 इमरान अंसारी (जुर्माना 247306), चितौड़ नगर के नवीन कुमार (जुर्माना 48342), नावाडीह के मो0 आसिफ (जुर्माना 141562), मो0 मोहसिन रजा खान (जुर्माना 66990), अली नगर के मो0 शमीम अहमद (जुर्माना 215675), फेकू सिंह बोरिंग के पास के आनंद यादव (जुर्माना 40093), बिजेंद्र सिंह (जुर्माना 79654), जगदीश चौधरी (जुर्माना 55975) को चोरी से बिजली जलाते विभाग ने पकड़ा। उक्त सभी के विरुद्ध संबंधित अभियंता ने प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन समर्पित किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक अभियंता श्री निशांत कुमार ने बताया कि शहर से लेकर गांव तक बिजली चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाना है। सहायक अभियंता ने आगे बताया कि हेडक्वार्टर के निर्देश के आलोक में वैसे उपभोक्ता जिनका बिजली कनेक्शन बकाए बिजली बिल के कारण काट दिया गया है के परिसर की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है।
उन्होंने अपील की है कि वैसे उपभोक्ता, जिनका बिजली कनेक्शन बकाया बिल की वजह से काट दिया गया है,वे अपना बिल भुगतान करने के बाद रिकनेक्सन चार्ज दे कर ही बिजली का उपभोग करें, अन्यथा चोरी से बिजली जलाने पर विभाग को कड़ी कारवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।