
औरंगाबाद। ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब मोड़ के समीप एनएच 139 पर अनियंत्रित हुई एक हाइवा ने भरूब से ओबरा आ रही एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए और इस हादसे में ऑटो पर सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।मृतक की पहचान ओबरा भरूब टोला निवासी अमीर हुसैन के रूप में की गई है।
जबकि घायलों में अरवल जिले के वाजिदपुर निवासी विकास यादव तथा भरूब निवासी राम प्रसाद यादव के रूप में की गई है।घायल दोनों युवक रिश्ते में साले बहनोई हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल विकास अपने ससुराल भरूब में रहकर दूध का व्यवसाय करता था और आज यानी मंगलवार को वह अपने साले के साथ दूध बेचने के लिए खुद ही ऑटो चलाकर आ रहा था।
इसी दौरान आमिर हुसैन भी ओबरा आने के लिए बैठ गया।अभी विकास अपने ऑटो को लेकर भरूब मोड़ पहुंचा ही था कि हाइवा ने उसके ऑटों में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे ऑटो में बैठे आमिर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने अमीर को मृत घोषित करते हुए प्राथमिक उपचार कर दोनों घायलों को सदर अस्पताल भेजा। जहां दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।