
औरंगाबाद। औरंगाबाद शहर के जामा मस्जिद से नमाज के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए कर्मी व आजाद नगर निवासी मोहम्मद इस्लाम का 30 हजार रुपए का थैला लेकर दो चोर फरार हो गए। इस संबंध में मोहम्मद इस्लाम के पुत्र मोहम्मद सोनू ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई है और साथ ही साथ पुलिस प्रशासन तथा मीडिया को घटना की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
सोनू ने बताया कि उनके पिता मंगलवार को बैंक से पेंशन का 30 हजार रुपया निकालकर आ रहे थे। जैसे ही वह मस्जिद के पास पहुंचे वैसे ही अजान शुरू हो गई और उनके पिता नमाज पढ़ने मस्जिद में चले गए। वजू करने के दौरान उन्होंने रुपए के थैले को वही बगल में रख दिया था। इसी क्रम में दो व्यक्ति काफी चालाकी से रुपए से भरा थैला लेकर आराम से निकल गए। चोरों की यह गतिविधि मस्जिद में लगी की सीसीटीवी में कैद हो गई।
सोनू ने बताया कि दोनों चोरों के द्वारा यह घटना मंगलवार की शाम 4:43 पर अंजाम दिया गया है। उनका अनुमान है कि दोनों चोर उनके पिताजी के साथ बैंक से ही लगे हुए होंगे और जब वे मस्जिद में प्रवेश किए वैसे ही एक चोर लाइजनिंग का काम करने लगा तथा दूसरा पिताजी के पीछे पहुंचकर रखे पैसे लेकर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज हुई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।