औरंगाबाद

बेहद दुखद है एक समाजवादी पुरोधा का यूं ही चला जाना

संजय रघुवर(प्रदेश अध्यक्ष लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी बिहार)

संस्मरण। समाजवादी आंदोलन से आए भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शरद यादव जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। मैं पुरानी स्मृतियों में जाता हूं तो मेरी उनसे पहली मुलाकात 1985 में हुई थी तब मैं जिला युवा लोकदल का जिलाध्यक्ष था और वह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव थे बिहार युवा लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष श्री जयप्रकाश नारायण यादव जी थे और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहन प्रकाश जी थे! औरंगाबाद जिले के में जिला युवा लोकदल का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ था जिसका मैं जिलाध्यक्ष था और इसीलिए में पहली बार इसी कार्यक्रम में भाग लेने श्री शरद यादव जी आए थे।हम लोगों के आदरणीय नेता जननायक करपुरी ठाकुर जी थे जिन्हें अपना नेता श्री शरद यादव जी मानते थे और इनका बिहार से काफी गहरा लगाव था।

 

किंतु आदरणीय कर्पूरी जी के निधन के पश्चात पार्टी पर कब्जा करने का जो प्रयास चला और हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय देवीलाल जी तथा विश्वनाथ प्रताप सिंह जी ने केवल सत्ता परिवर्तन के लिए तानाशाही एवं अलोकतांत्रिक तरीके से जनता दल के गठन का प्रक्रिया शुरू कर दिया और जिन मूल्यों सिद्धांतों की बात तत्कालीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हेमवती नंदन बहुगुणा जी कर रहे थे को दरकिनार करने का प्रयास किया जाने लगा जिसका मैंने विरोध किया था और अपने जिले में प्रख्यात समाजवादी नेता स्वर्गीय अवध सिंह जी के नेतृत्व में तथा पड़ोस के पलामू जिले के महान समाजवादी नेता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री पूरन चंद जी इत्यादि के साथ हम लोगों ने बहुगुणा जी का साथ दिया था।

 

इसके बावजूद भी श्री शरद यादव जी से हम लोगों के संबंध बने रहे। जिस तानाशाही तरीके से महागठबंधन से हटकर फिर भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनाने का निर्णय जब श्री नीतीश कुमार जी ने लिया तो शरद जी ने खुलकर विरोध किया तब फिर एक बार हम शर्मा जी के साथ हुए और शरद जी ने अपनी पार्टी का मुझे प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया था। सत्ता की राजनीति करने वाले लोगों में शरद यादव जी एक ऐसे व्यक्ति थे जो केंद्र में मंत्री रहते हुए भी समान रूप से सभी लोगों से मिलते जुलते थे और लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास भी करते थे! उनके निधन से हम सब दुखी हैं और गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page