
औरंगाबाद। 16 जनवरी से भी औरंगाबाद जिला में शीतलहर के साथ साथ कुछ स्थानों पर कोहरा का प्रकोप जारी रहेगा साथ ही कुछ स्थानों पर घना कोहरा भी छाया रहेगा । एवं ठण्डी हवाएं बहने की भी सम्भावना है ।
मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 16, 17, 18, 19, & 20 जनवरी 2023 को अधिकतम तापमान 20, 18, 17.5, 17, & 17.5 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 6, 5, 4.5, 5 & 6.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
15 जनवरी को न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । यह जानकारी डॉ अनूप चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद ने दी है।