
औरंगाबाद । ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के महिला संगठन की ओर से आज जिला मुख्यालय के विभिन्न भागों में रह रहे निर्धन तथा जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया । कंबल पाकर निर्धन तथा जरूरतमंद परिवार के सदस्य काफी खुश नजर आए ।
कायस्थ महिला संगठन की ओर से जिलाध्यक्ष डॉ शीला वर्मा, संजना किशोर , निभा सिन्हा, अंजू सिन्हा आदि ने जरूरतमंद परिवारों के घर तथा उनके ठिकानों पर जाकर कंबल प्रदान किया । महिला संगठन की ओर से आगामी रविवार 22 जनवरी को भी कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा गया है ।
इस अवसर पर डॉ शीला वर्मा ने कहा कि जरूरतमंद तथा असहाय परिवारों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है ।समाज में सभी व्यक्तियों को एक – दूसरे की सेवा करनी चाहिए और इससे सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा मिलता है ।
गौरतलब है कि कायस्थ महिला संगठन की ओर से हर वर्ष असहाय परिवारों के बीच ठंड के मौसम में कंबल का वितरण किया जाता रहा है ।