
औरंगाबाद। औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी पुल पर सोमवार की देर शाम 8:00 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो युवक घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलने पर अभाविप नेता पुष्कर अग्रवाल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा के स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा लाया।
मगर यहां प्राथमिक उपचार के बाद एक बाइक सवार की हालत को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल भेजा।जहां उसका बताया जाता है कि दोनों युवक अपने गांव कोराईपुर जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी और फरार हो गया।