
औरंगाबाद। नवीनगर के मंगल बाजार में सोमवार की रात 8:30 बजे एक खैनी व्यवसाय की उसके ही सौतेले भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। गोली मारे जाने के बाद परिजन सजन को जिंदा समझकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे मगर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर रात्रि के 1:30 बजे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने आई मृतक के सहोदर भाई सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि उसके भाई सजन गुप्ता मंगल बाजार में महावीर मंदिर के सामने खैनी का दुकान चलाया करते थे। रात्रि के 8:00 बजे दुकान को बंद करने से पहले का सौतेला भाई अनमोल कुमार गुप्ता उर्फ लड्डू सजन गुप्ता से खैनी की मांग की।
भाई के मांगने पर सजन ने उसे खैनी दे दी। लेकिन उसी दौरान अनमोल ने पिस्टल निकाल ली। जिसे देखकर जान बचाने के लिए सजन घर की तरफ भागे। लेकिन अनमोल ने गोली चला दी जो सजन के कंधे में जा लगी। उसके बाद भी वह घर की तरफ भागने की कोशिश की लेकिन घर के अंदर घुसने के दौरान दूसरी गोली चला दी।जो उनके पेट में जा लगी और वह गिर पड़े।
सूरज ने बताया कि वह तुरंत ही दुकान बंद कर घर पहुंचा हो था कि गोली की आवाज सुना जब गोली की आवाज सुनकर सभी दौड़े तो देखा कि अनमोल गोली मार कर भाग निकला। सूरज ने बताया कि उसका सौतेला भाई अनमोल अपराधी किस्म का व्यक्ति है और पूर्व में भी कई घटना को अंजाम दे चुका है।उसने बताया कि उसके पिता मरने से पहले नियम के मुताबिक जमीन और जायदाद का बंटवारा कर चुके थे और उसके हिस्से में अधिक संपत्ति आई।बावजूद वह हमेशा झगड़ते रहता था और बीती रात घटना को अंजाम दे दिया।
फिलहाल पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है और शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है।