
औरंगाबाद। जिले के लाल बिपिन सौरभ ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मेघालय के खिलाफ शानदार शतक लगाकर बिहार को अच्छे स्थिति में पहुंचा दिया है।यह रणजी ट्रॉफी में इस वर्ष का दूसरा शतक है। मंगलवार को मेघालय के खिलाफ 177 रन बनाया है। विपिन ने 11 छक्के एवं 12 चौके लगाए। इससे पहले इन्होंने बिजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार शतक लगाया था।
बिपिन के शानदार शतक के लिए जिला किक्रेट संध औरंगाबाद के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र कुमार रवि, पूर्व उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, पूर्व सचिव डॉ अंजनी कुमार सिंह, अध्यक्ष बरून कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज पाण्डेय, संयुक्त सचिव विकास प्रताप सिंह, पूर्व क्रिकेटर लालमुनि सिंह, प्रमेन्द्र कुमार, अशोक पाण्डे, हरेंद्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार एवं ढेर सारे खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।