
औरंगाबाद। शनिवार को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति योजना और सहकारिता विभाग के अन्य योजना की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई।
समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा धान अधिप्राप्ति और सहकरिता विभाग के मुख्यमंत्री फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री कृषि संयंत्र योजना से संबंधित समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवम कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। सभी धान अधिप्राप्ति में सलग्न उसना राइस मिल को तेजी से सीएमआर गिराव का निर्देश दिया गया। साथ ही पैक्स और व्यापार मंडल को किसानों से धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त फसल सहायता योजना में किसानों के निबंधन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
समीक्षात्मक बैठक मे संतोष कुमार सिंह अध्यक्ष, डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड औरंगाबाद, श्री राकेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी औरंगाबाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, औरंगाबाद, श्री पंकज कुमार सिन्हा जिला प्रबंधक, बिहार राज्य खाद्य निगम औरंगाबाद, ज़िला सहकारिता पदाधिकारी, औरंगाबाद, सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, औरंगाबाद जिला अंतर्गत, डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक, औरंगाबाद के प्रतिनिधि एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए ।