
औरंगाबाद। बारुण प्रखंड स्थित आइडियल एकेडमी स्कूल के प्रांगण में टेट शिक्षक संघ मूल प्रखंड इकाई बारुण के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह की गरिमामई उपस्थिति रही।
बैठक में सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं टेट शिक्षक संघ के मूलभूत समस्याओं को इंगित करते हुए विभिन्न प्रस्ताव पारित किए। राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग की गई। शिक्षिका ज्योति सिंह को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष बनाया गया अलग संवर्ग की स्थापना जनगणना कार्य में लगे शिक्षकों को सरकारी स्तर पर मोबाइल देने की सुविधा दी जाए।
अगली बैठक 20 फरवरी को करने का निर्णय लिया गया। आज के महत्वपूर्ण बैठक में राकेश कुमार सिन्हा, ज्योति सिंह, हेमंत कुमार निराला सचिव, पंकज कुमार, सहायक मीडिया प्रभारी, उप सचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष पप्पू कुमार राव, मीडिया प्रभारी आशुतोष कुमार, सलाहकार नरोत्तम भास्कर, उपाध्यक्ष पियूष कुमार पांडेय, संयोजक मनोज कुमार सिंह, विजेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।