
औरंगाबाद। रविवार को राजा जगरनाथ उच्च विद्यालय देव में भगवान भाष्कर क्रिकेट क्लब देव ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में संजीव क्रिकेट एकडमी को तीन विकेट से पराजित कर दिया। जिला क्रिकेट संघ औरंगाबाद के तत्वाधान में चल रहे जिला क्रिकेट लीग के तहत देव हाई स्कूल के मैदान में खेले गये फाइनल मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए संजीव किक्रेट एकेडमी 30.2 ओवर में 106 रन बनाकर आउट हो गई।
कप्तान करन राज ने 26 तथा अंकित ने 22 रन बनाया , देव की ओर से विशाल ने चार तथा चंदन ने 2 विकेट लिए । छोटा लक्ष्य का पीछा करने उतरी देव की टीम काफी उतार चढ़ाव वाले मैच में 3 विकेट से जीत लिया । हर्ष गिरी ने 28 तथा सोनल ने 20 रन बनाया । संजीव किक्रेट एकेडमी की ओर से प्रभात राज ने तीन विकेट लिया । आज के मैन ऑफ द मैच विशाल कुमार रहे। जर्बाक मैन ऑफ द सिरीज हर्ष राज पुरु रहे।
इस आशय की जानकरी देते हुए जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार ने बताया कि देव के मैदान मे खेले गए पहले सेमी फ़ाइनल मैच में संजीव क्रिकेट ऐकडमी ने प्रॉब्लम एकदश को हराकर तथा दुसेरे सेमीफाइनल में भगवान भाषकर क्रिकेट क्लब देव ने ए सी ए औरंगाबाद को हराकर फाइनल में जगह बनायी थी। आज फाइनल मैच के मुख्य अतिथि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व चयनकर्त्ता रविन्द्र कुमार रवि ने विजेता टीम को ट्राफी देने के बाद कहा कि जिला क्रिकेट लीग का आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के उभरते प्रतिभावों को पहचानकर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है।
इस अवसर पर उपविजेता टीम को हाई स्कूल देव के प्रभारी प्राचार्य नरेन्द्र प्रसाद एवं डा.अंजनी कुमार सिंह ने कप प्रदान किया। श्री कुमार ने बताया कि पिछले लीग के बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार पूर्व उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने प्रॉब्लम एकादश के आमिर हुसैन को तीन हजार रुपए प्रदान किया। उन्होने बताया कि जिला क्रिकेट लीग 4 दिसंबर से प्रारंभ हुआ था। इस पुरस्कार वितरण समारोह को डॉ अंजनी सिंह एवं प्रभारी प्राचार्य श्री प्रसाद ने भी संबोधित किया।
मंच का कुशल संचालन अजीत राज ने किया। इस अवसर पर जिला किकेट संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार , सचिव अमित कुमार , कोषाध्यक्ष मनोज पांडेय एवं संयुक्त सचिव विकास प्रताप सिंह ., खेल प्रेमी लाल मुनि सिंह, हरेन्द्र गिरी, पूर्वि केताकी पंचायत के मुखिया बीरेंद्र सिंह, धीरज कुमार आदि लोग उपस्थित थे । इससे पूर्व सुबह में मैच का उद्घाटन नगर पंचायत देव के उपाध्यक्ष गोलु कुमार ने किया।आज के मैच के अम्पायर इरशाद खान एवं रिशु कुमार तथा स्कोरर शुभम कुमार थे।