
औरंगाबाद। कुटुंबा प्रखंड के हठील परसावां ग्राम में जगत जननी मां देवी की प्राण प्रतिष्ठा एवं सप्त दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के निमित्त अयोध्या के महान संत बलराम शरण जी के संरक्षण में जल भारी एवं कलश यात्रा का कार्यक्रम भक्ति में वातावरण में क्रियान्वित हुआ।
प्रसिद्ध ग्राम बैरावं के पवित्र पोखरा से पवित्र जल से परिपूर्ण कलश लेकर नर नारियों का जुलूस जब गाजे बाजे के साथ चला तो संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। सिंहा कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह जो इसी ग्राम के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि आज ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन जल भरी से इसकी शुरुआत हो चुकी है और यह लगातार सात दिनों तक चलेगी।
जिसमें भागवत कथा का पाठ किया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से सामाजिक समरसता सनातनी परंपरा की जीवंतता एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलती है। यह कार्यक्रम सभी ग्रामीणों के जन सहयोग से किया जा रहा है।