
औरंगाबाद। ओबरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव के पास पुलिस टीम पर हमला कर अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को पुलिस टीम पर हमला कर छुड़ा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना रविवार की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लबदना गांव की तरफ से बालू लदा कुछ ट्रैक्टर आने की सूचना पुलिस को मिली।
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पचरुखिया गांव के पास बालू गाड़ी का घेराबंदी किया। इसके बाद दस से पंद्रह के संख्या में रहें लोग ने पुलिस टीम पर हमला कर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि अवैध बालू के खिलाफ लगातार अभियान चलाई जा रही हैं।
इसी दौरान सूचना मिली थी सोन नदी से बालू लादकर लाया जा रहा है। इसके बाद गश्ती दल मौके पर घेराबंदी की तो अवैध बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर गाड़ी को छुड़ा ले गए हैं। पुलिस एवं पदाधिकारी को हल्की-फुल्की चोटें आई है। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वहीं देखा जाए तो पुलिस की लगातार दबिश से अवैध बालू में लगे तस्कर बौखला गए हैं। वहीं घटना के बाद पुलिस ने लगातार सोन नदी में छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने कहा कि बालू माफिया को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। युद्ध स्तर पर छापेमारी अभियान चलाते हुए असामाजिक तत्व के लोगों को गिरफ्तारी की जाएगी।