
औरंगाबाद। समाधान यात्रा के तहत बिहार का भ्रमण कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 11 फरवरी को औरंगाबाद आएंगे। इस आशय की सूचना बिहार सरकार के प्रमुख सचिव डॉक्टर सिद्धार्थ के द्वारा 25 .1.2023 को जारी एक पत्र के माध्यम से प्राप्त हुई है। हालांकि औरंगाबाद जिला प्रशासन के द्वारा मीडिया को ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उक्त तिथि को औरंगाबाद से पहले रोहतास का भ्रमण करेंगे। लेकिन प्राप्त पत्र के आलोक में औरंगाबाद आगमन पर मुख्यमंत्री के द्वारा किसी दो गांव का भ्रमण किया जाएगा। साथ ही साथ उनके द्वारा सरकार प्रायोजित कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया जायेगा। इसके अलावे वे जिला मुख्यालय में समीक्षा बैठक भी करेंगे।