
औरंगाबाद। अपने दोस्त की बारात में आए एक 35 वर्षीय युवक की देव स्थित सूर्यकुण्ड तालाब में गुरुवार की दोपहर नहाने के दौरान मौत हो गई।मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के ही बारा गांव निवासी सीता भुइयां के पुत्र उपेंद्र रिकियासन के रूप में की गई है।
युवक के डूबने की सूचना लोगों को उस वक्त हुई जब बारात में उसकी खोजबीन शुरू हो गई।तभी जानकारी लोगो को जानकारी मिली कि सूर्यकुण्ड तालाब के पश्चिम कोने पर किसी के कपड़े और जूते पड़े हुए है और उसकी पहचान मृतक के कपड़े के रूप में की गई।
घटना की सूचना मिलते ही सूर्यकुण्ड तालाब पर लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार दल बल के साथ पहुंचे और शव निकाले जाने की करवाई में जुट गए मगर सफलता नही मिल सकी।
इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि शव निकलने के लिए पटना से एनडीआरएफ की टीम को बुलाई गई है और उसके आने के बाद ही शव निकलवाने की कारवाई प्रारंभ की जाएगी।युवक के तालाब में डूबकर हुई मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।