
औरंगाबाद। शुक्रवार की अहले सुबह विद्युत करंट के चपेट में तीन किशोर आ गए। जिसके कारण एक किशोर की मौत हो गयी। जबकि दो किशोर की हालत अत्यंत चिंताजनक बताई जा रही है। दरअसल यह घटना मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के सदोसराय कोइरी बिगहा गांव की है।
मृतक किशोर की पहचान उसी गांव निवासी देवराज मेहता के 16 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार जबकि घायल किशोर की पहचान रविंद प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार व दुधेश्वर मेहता के 17 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि गांव में सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन चल रहा था। तीनो किशोर रात में पंडाल में ही सोए हुए थे और अहले सुबह किसी कार्य को लेकर बाहर निकले। जहां पहले से ही विद्युत तार टूटकर गिरा हुआ था जिसे तीनों देख नही सके और उसी के चपेट में आ गए।
करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही विकाश की मौत हो गयी। लेकिन परिजन सबों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए।जहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया और करेंट के झटके से अचेत हुए अन्य दो किशोरों को बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया।