
औरंगाबाद। शहर के पुरानी काजी मुहल्ला में एक 18 वर्षीय युवती ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी है। युवती के द्वारा फांसी लगाई जाने की जानकारी शुक्रवार की रात स्थानीय लोगों ने नगर थाना को दी। सूचना मिलते ही नगर थाना के दरोगा जितेंद्र कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और युवती के शव को फंदे से उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया।
मृतक युवती की पहचान कलेर निवासी नवाब शाह की बेटी गुलशन आरा के रूप में की गई है। बताया जाता है कि गुलशन अपनी मां नसीमा के साथ पिछले 6 माह से पुरानी काजी मुहल्ले में एक किराए के मकान में रह रही थी। दोनों मां बेटी मुहल्ले के ही कई घरों में कामकाज कर अपना जीवन निर्वाह कर रही थी। यह भी जानकारी मिली है कि युवती के पिता ने दोनों को छोड़ दिया था इसलिए वे औरंगाबाद में रह रही थी।
युवती ने किस कारण फांसी लगाकर जान दी है या उसकी हत्या हुई है इसका फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। मृतका की मां नसीमा ने बताया कि 26 जनवरी को उसकी लड़ाई अपनी बेटी के साथ हुई थी और लड़ाई के बाद वह बेटी को घर में ही छोड़ कर कलेर चली गई थी।
27 तारीख की शाम मुहल्ले की एक महिला जब मिलने आई तो उसने घर में गुलशन को लटका देखा तो इसकी सूचना फोन से मुझे दी गई। सूचना मिलकर जब औरंगाबाद आई तो देखा कि बेटी फंदे से लटकी हुई है। उसने ऐसा क्यों किया यह जानकारी नहीं है।
फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा कि युवती ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर किसी ने शव को लटका दिया है।