
औरंगाबाद। मदनपुर थाना क्षेत्र के थवई गांव में सोमवार की देर रात लगभग 11 बजे प्रतिमा विसर्जन को लेकर विसर्जन में रहे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में कुल 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से तीन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया है।
सदर अस्पताल में इलाज करा रहे शंभू पासवान ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ लोग नाच गाने में मशगूल थे। जिसके कारण देर हो रही थी और जब विसर्जन जल्दी करने की बात की गई तो यह बात कुछ लोगों को नागवार सा गुजरा। जिनके द्वारा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए लाठी डंडे और रॉड से मारपीट कर दी गई।
इस क्रम में 5 लोग घायल हो गए हैं। जिसमें से दो का इलाज मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। जबकि तीन घायल मंतोष कुमार, शंभू पासवान तथा अमित कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।