औरंगाबाद

रील बनाने के चक्कर में 25 हजार वोल्टेज वाली तार की चपेट में आया 12 वर्षीय बच्चा, गंभीर रूप से झुलसा, प्राथमिक उपचार के बाद हुआ रेफर

औरंगाबाद।रफीगंज थाना क्षेत्र के रफीगंज स्टेशन स्थित फुट ओवरब्रिज के समीप मंगलवार की शाम मालगाड़ी पर चढ़कर रील बनाना एक बच्चे को काफी महंगा पड़ गया और वह मालगाड़ी के उपर से दौड़ रहे 25 हजार वोल्टेज वाली तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।जिसे आरपीएफ के जवानों एवं स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज लाया गया।

 

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया रेफर कर दिया।बच्चे की पहचान चरकावां निचलीडीह निवासी मो मंसूर के बेटे समीर के रूप की गई है।

 

बताया जाता है कि समीर फुट ओवरब्रिज के समीप खड़ी मालगाड़ी के ऊपर मोबाइल से रील बनाने में मशगूल था।लेकिन उसने मालगाड़ी के ऊपर से गुजर रही 25 हजार वोल्ट वाली बिजली करेंट की तार को नही देख सका और जैसे ही उसने मोबाइल से तस्वीर लेने की कोशिश में हाथ ऊपर किया वह तार की चपेट में आकर झुलस गया। झुलसे बच्चे का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद में पदस्थापित डॉ सुजीत कुमार के द्वारा किया गया मगर स्थिति को काफी गंभीर देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया के लिए रेफर कर दिया गया।

 

बच्चे को इलाज के लिए लेकर आए आरपीएफ के जवान ने बताया कि ओवरब्रिज के पास लूप लाइन में खड़े मालगाड़ी पर चढ़कर बच्चा रिल्स बना रहा था और इसी क्रम में वह 25हजार वोल्ट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उन्होंने बताया कि उसके साथ दो और बच्चे थे मगर समीर को झुलसते देख सभी डर से भाग निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page