
औरंगाबाद। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर 2023 की परीक्षा बुधवार को जिले के दो अनुमंडल में बनाए गए 47 परीक्षा केंद्रों पर सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हो गई।परीक्षा के लिए दोनो अनुमंडल में कुल 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।इन 47 परीक्षा केंद्रों पर 42 हजार 307 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है।सदर अनुमंडल में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमे छात्रों के लिए 16 एवं छात्राओं के लिए 9 परीक्षा केंद्र शामिल है।
सदर अनुमंडल के 25 परीक्षा केंद्रों पर 20702 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है।वही दाउदनगर अनुमंडल में 22 परिक्षाकेंद्रो में 7 छात्राओं के लिए तो 15 परीक्षा केंद्र छात्रों के लिए बनाए गए हैं।इन परीक्षा केंद्रों में 21605 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन कृत्संकल्पित है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार परीक्षार्थी अपने निर्धारित समय से पहले ही पहुंच गए और केंद्रों पर प्रतिन्युक्त दंडाधिकारी द्वारा कड़े जांच के बाद सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कराया गया।जिन परीक्षार्थियों ने जूते पहन कर आए थे या फिर को मोबाइल या वॉलेट लेकर आए थे उनके जूते बाहर ही खुलवा दिए गए और अन्य सामग्रियों को भी बाहर ही रखवाया गया।