
औरंगाबाद। सांसद सुशील कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को आभार ब्यक्त एवं बजट की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्रीय बजट 2023-24 सभी वर्गों के लोगो को ध्यान में रखकर बनाया गया है।यह बजट आदिवासी समाज, महिलाओं, छोटे उद्योग, किसान, युवा, गरीबों के कल्याण, बुनियादी ढांचे, अधिक निवेश और समावेसी विकास एवं नौकरियों की संभावनाओ से भरा हुआ है।
यह आत्मनिर्भर भारत के लिए है और इससे अर्थब्यवस्था को मजबूती मिलेगी,प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए फंड 66%बढ़ाया गया है। सांसद ने कहा कि बजट से कृषि के लिए पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा एवं पी.एम.के.वी.वाई के जरिए रोजगार को बढ़ावा मिलेगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर है।
औरंगाबाद जिले के प्रमुख व्यवसाई सह समाजसेवी व वरीय भाजपा नेता सुनील सिंह ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट लोक-कल्याणकारी, सर्व समावेशी एवं बहुत उपयोगी है।बजट में छोटे कारोबारियों को ब्याज पर 1% की छूट दी गई है एवं नए टैक्स स्लैब में आयकर छूट सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख किया गया है जो स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि यह बजट आम आदमी की आकांक्षाओ और आशाओं को पूरा करने वाला सिद्ध होगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह अमृतकाल का बजट है।पूरे दुनिया मे मंदी का दौर चल रहा है इसके बावजूद भी भारत का इकोनॉमी बहुत मजबुत है देश का नेतृत्व एक मजबूत ब्यक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में है।इस बजट में सरकार ने किसान गरीब वर्ग के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की है।
भाजपा जिला महामंत्री मुकेश सिंह ने कहा कि यह बजट सामाजिक न्याय, समानता और समान अवसर को चरितार्थ करने वाला बजट है।इस बजट से राष्ट्र का न सिर्फ समग्र विकास होगा बल्कि आम लोगों को लाभ मिलेगा।
जिला मंत्री आलोक कुमार सिंह ने कहा कि आम बजट विकसित भारत के लिये एक क्रांतिकारी बजट है । बजट में गरीब, किसान, मजदूर एवं मध्यमवर्ग के लोगो के हितों का समुचित प्रबन्ध किया गया। क्योंकि मध्यम वर्ग देश ही देश की मजबूत रीढ़ है। उन्होंने कहा कि बजट में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा दे कर युवाओं को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिये उचित प्रबंध किया गया है। मध्यम वर्ग के हितों का समग्र विकास के लिये बजट में उचित प्रबंध के लिये वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की सामान्य मानवीय की तरफ से आभार ।