
औरंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज पाण्डेय एवं कृष्ण वल्लभ प्रसाद सिंह बबुआ जी ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्रीय बजट की भूरी भूरी प्रसंसा किए हैं।
दोनो पूर्व जिलाध्यक्षों ने कहा कि यह बजट स्वाधीन भारत मे अब तक का सबसे शानदार बजट है और कई प्रकार से क्रांतिकारी भी है जो आम जनता के जीवन स्तर को औऱ ऊपर उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा
आयकर का दायरा सात लाख तक बढ़ाया जाना क्रांतिकारी है वहीं सहकारिता को मजबूत बनाने का जो प्रावधान किया गया वह गाँवों, किसानों को सशक्त बनाने के दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है वहीं भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए खाद्यान्नों के संग्रह केंद्रों की संख्या को औऱ बढाने की दूरदर्शी सोच साफ दिखती है।
इस बजट में महिलाओं, युवाओं,अनुसूचित जाति,जनजाति ,पिछडो के लिए भी विशेष ध्यान रखा गया है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आधारभूत संरचनाओं को जिसमे रेल, सड़क,हवाई अड्डे, मेट्रों सबके तेज गति से विकास के लिए भी महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं।
बजट में एमएसएमई औऱ स्किल डेवलपमेंट पर जोर देकर युवाओं को सक्षम एवं भारत को एक बड़े उत्पादक देश बनाने की दिशा में वित्तमंत्री श्रीमती सीतारामन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अद्भुत प्रयास किए है।
दोनो के नेतृत्व में ही आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में कामयाब हुई है और जल्द ही इससे बड़ी अर्थशक्ति बनने में सफल होगी।
इस बजट से लोगों की आय और बचत बढ़ेगी जिससे लोगों क्रय शक्ति भी बढ़ेगी और जीवन स्तर भी ऊँचा उठेगा