
औरंगाबाद। शुक्रवार को टाटा मोटर्स के सर्विस स्टेशन कार्यालय जेके एंड रविंदर ऑटो मोबाइल्स औरंगाबाद के परिसर में जेम्स पॉलिटेक्निक कॉलेज औरंगाबाद के मैकेनिकल डिपार्टमेंट के फैकेल्टी मेंबर और छात्र छात्राओं के लिए एक इंडस्ट्रियल विजिट का सफल पूर्वक आयोजन किया गया।इस आयोजन में जेम्स पॉलिटेक्निक कॉलेज की तरफ से उनके मैकनिकल डिपार्टमेंट की तरफ से मिस्टर रूडी स्टेनबर्ग, मिस्टर क्विश्चियन, मिस्टर टाइटस, मिस्टर अरुण, मिस्टर एलियास राज, मिस्टर जॉन सम्मिलित हुए।
जेम्स पॉलिटेक्निक कॉलेज के जर्मनी के इंजीनियर मिस्टर रूडी स्टेनबर्ग ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मैकेनिकल विषयों के बारे में ज्यादा रुचि प्रदान करना था ताकि पॉलिटेक्निक के बच्चे अपने विषयों में पूरी तरह पारंगत हो सके।जर्मनी के अभियंताओं ने जेके एंड रबींद्रा ऑटोमोबाइल के द्वारा प्रदत सहयोग की काफी सराहना की।
अभियंताओं ने कहा कि ऑटोमोबाइल के एमडी अरुंजय कुमार सिंह द्वारा बच्चो को जो सुविधाएं दी गई उसकी वजह से बच्चे प्रायोगिक तौर पर ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के कर तकनीकी पहलुओं को समझने में समर्थ हो सके और यह उनके स्वर्णिम भविष्य एवं कैरियर निर्माण में काफी सहायक होगी।
उन्होंने आश्वासन भी दिया कि दोनों संस्थान मिलकर उपरोक्त विषयों के बारे में सारी तकनीकी जानकारी छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराएगी।उन्होंने अपने मैकनिकल डिपार्टमेंट के फैकल्टी मेंबर के साथ जितेंद्र बिंद्रा ऑटोमोबाइल्स के एमडी मिस्टर अरुण कुमार सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उनका सहयोग हमारी संस्था और यहां पढ़ने आए छात्र-छत्राओं के लिए स्वर्णिम योगदान है।
आयोजन के दौरान जेके एंड रविंद्रा ऑटोमोबाइल के एमडी अरुंजय कुमार सिंह ने पॉलिटेक्निक कॉलेज को यह आश्वासन दिया कि मेकेनिकल डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राओं के विषयक उत्थान के लिए जो तकनीकी आवश्यकता होगी उसे संस्थान के द्वारा पूरी तरह से उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि औरंगाबाद के बच्चे रोजगार प्राप्त करने और रोजगार उपलब्ध कराने में सफल हो सके।