औरंगाबाद

धरनीधर मोड़ के समीप पुरानी मीट मार्केट के पास व्यवसाई के बाईक की डिक्की से उचक्के ने उड़ाया डेढ़ लाख,सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

औरंगाबाद।नगर थाना क्षेत्र के धरनीधर मोड़ के समीप स्थित पुरानी मीट मार्केट के सामने खड़ी एक व्यवसाई के बाइक की डिक्की से शनिवार के लगभग सवा तीन बजे एक उचक्के ने डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए और आसानी से फरार हो गया।लेकिन उचक्के की यह हरकत सामने की दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई।सीसीटीवी फुटेज में उचक्के का चेहरा स्पष्ट दिख रहा है।

 

इस संबंध में फेसर थाना के रघौलिया गांव निवासी व्यवसाई अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि वह धान खरीद बिक्री का व्यवसाय करता है और आज महाराजगंज रोड स्थित पीएनबी बैंक से बकायेदारों को पैसा देने के लिए दो लाख रुपए की निकासी की।उसने बताया कि 50 हजार रुपया अलग रखकर डेढ़ लाख रुपया पेपर में लपेट कर बाजार आया था।

 

बाजार में खरीदारी कर धरनीधर मोड़ के समीप आया तो एक समान छूट जाने के कारण गाड़ी वही खड़ी कर सामान लाने चला गया।थोड़ी देर बाद पहुंचा तो देखा कि डिक्की खुला हुआ है और उसमे रखे पैसे गायब है।उसके बाद तुरंत थाना जाकर मामले की जानकारी दी।लेकिन थाने से यह कहकर मुख घटनास्थल भेज दिया गया कि पुलिस वाहन पहुंचकर इंक्वायरी करेगी।

 

पुलिस की बातों में आकर जब वहां पहुंचा तो काफी देर तक पुलिस के नही आने के बाद कारवाई के लिए आवेदन दिया।लेकिन उस वक्त ड्यूटी में रही महिला दारोगा का व्यवहार मेरे प्रति सही नही रहा।उन्होंने बताया कि बैंक भी गया ताकि यह पता चल सके कि कोई मेरे पीछे तो नही लगा था।पर वहां से भी सहयोग नही मिला।उन्होंने पुलिस प्रशासन से हाथ जोड़कर विनती की और कारवाई की।मांग की है।

 

इधर चोरी की घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।जिसमे स्पष्ट दिख रहा है कि दो युवक बाइक के पास आए।जिसमे से एक युवक बाइक के पास खड़ी ऑटो के पीछे खड़ा हो गया और दूसरा युवक बाइक के पास आया और बाइक की डिक्की खोलकर रुपए लेकर फरार हो गया।

 

हालांकि उचक्के की तस्वीर स्पष्ट रूप से सामने आ गई है जिसके आधार पर पुलिस कारवाई भी कर सकती है।इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष से कारवाई की जानकारी के लिए कॉल किया तो उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर कारवाई की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page