
औरंगाबाद। जिला विधिक संघ औरंगाबाद में शनिवार को पूर्व जी पी, सरकारी अधिवक्ता सह वरीय दीवानी अधिवक्ता बनारसी प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने और संचालन अधिवक्ता संदीप कुमार ने किया।
सबसे पहले स्व बनारसी बाबू की तस्वीर पर अधिवक्ताओं ने पुष्प एवं मल्यार्पित कर उनके प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि निवेदित किया। तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। अधिवक्ताओं ने बताया कि बनारसी बाबू बेहद ही मृदुभाषी, व्यवहार कुशल, विधि विशेषज्ञ के रूप में पूरे जिले में प्रसिद्ध थे।
वर्ष 2008 में वे जिला विधिक संघ औरंगाबाद के महासचिव भी रहे थे और अपनी कार्यशैली एवं सहृदयता की अमित छाप छोड़ी। अपने वकलतीय जीवनकाल में उन्होंने हजारों केस लड़े और अपने क्लाइंट को न्याय दिलाया।यही कारण है कि आज भी लोग उन्हें याद रखे हुए हैं।
पुण्यतिथि समारोह में जिला विधिक संघ के महासचिव नागेंद्र सिंह, बैजनाथ प्रसाद कर्ण, बागेश्वरी प्रसाद, रामनरेश प्रसाद, अरबिंद कुमार सिन्हा, सरोज रंजन सिन्हा, प्रदीप कुमार, सुशील प्रसाद, अनील कुमार सिंह, देवन शर्मा, नृपेश्वर नारायण सिंह, रामानुज प्रभात, रामकिशोर सिंह आदि ने उन्हें याद किया।
वही अधिवक्ता सुनील कुमार, संजय कुमार सिन्हा, सुजीत कुमार सिंह, अंजलि सिंह, अवध किशोर पांडे, सत्येन्द्र नारायण सिंह, बैजनाथ प्रसाद सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, राजनंदन सिंह, मनोज कुमार सिंह, नीरज रंजन सिन्हा सहित अन्य ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने दी।