
औरंगाबाद। आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सौरव जोरवाल ने राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी को नगर निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला स्तर पर मॉडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की एक सूची सौंपी है।
जिलाधिकारी द्वारा प्रेषित सूची के अनुसार नगर निकाय आम चुनाव 2022 हेतु जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी के रूप में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल(8544429874) को नामित किया गया है। इसके अतिरिक्त औरंगाबाद के लिए सदर अनुमण्डल के भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार, रफीगंज के लिए दाउदनगर के भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार, नबीनगर के लिए औरंगाबाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयंत, बारुण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर कुमारी अनुपम सिंह तथा देव के लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक बालमुकुंद प्रसाद को निर्वाची पदाधिकारी बनाया है।
इसके लिए सभी निर्वाची पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। औरंगाबाद के निर्वाची पदाधिकारी का मोबाइल नंबर 8544412304, रफीगंज के निर्वाची पदाधिकारी का मोबाइल नंबर 85444 12305, नबीनगर के निर्वाची पदाधिकारी का मोबाइल नंबर 9473191263, बारुण के निर्वाची पदाधिकारी का मोबाइल नंबर 9473191264 तथा देव निर्वाचन पदाधिकारी मोबाइल नंबर 9483455882 है।
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नगर निकाय के चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है और जिला प्रशासन चुनाव को त्रुटिरहित,निष्पक्ष कराने के लिए कृतसंकल्पित है।