
औरंगाबाद। देव प्रखंड के केताकी निवासी कपड़ा व्यवसाई संतोष कुमार के पुत्र सौरभ कुमार को जेईई मेंस की परीक्षा में सफलता मिली है। ओबीसी श्रेणी से आने वाले सौरभ कुमार ने 94.74 परसेंटाइल अंक हासिल किया है।
भौतिकी में 93.61 केमेस्ट्री में 91.87 गणित में 92.46 प्रतिशत अंक उसे मिला है उसे कुल94.74 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं सौरभ की मां कांति देवी ग्रीनी है वही पिता कपड़े की व्यवसाय करते हैं सौरव की सफलता पर घर में खुशी का माहौल है।
माता-पिता उसे मिठाई खिलाकर शुभकामना दी है। सौरभ के इस सफलता पर देव प्रखंड के पूर्व प्रमुख मनीष पाठक ने बधाई दी है। साथ ही कहा कि सौरभ ने गांव का ही नहीं जिले का नाम रोशन किया है। वही सौरभ शुरू से ही मेहनती था उसने शुरू से अच्छा प्रदर्शन किया है।सौरभ ने साबित कर दिया कि मेहनत के आगे कुछ भी नहीं।
जो मन से पढ़ाई करते हैं वे अभाव में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। मनीष पाठक ने कहा कि सौरभ आगे बहुत अच्छा करेगा। जिससे केताकी का नाम और भी रोशन होगा।