
औरंगाबाद। जेईई मेंस के परीक्षा परिणाम में शहर के विवेकानंद विज़न आइडियल पब्लिक स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा।विद्यालय के छात्र आयुष राज पिता- भूपेश प्रसाद, माता-सरिता कुमारी,गोडारी निवासी ने 98.74 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
वहीं ग्राम- खुटहन जिला-रोहतास निवासी मीना देवी और विजेन्द्र कुमार सिंह के सुपुत्र आदर्श कुमार तेजस्वी ने 96 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है।औरंगाबाद शहर के वीर कुँवर सिंह नगर निवासी रूबी पांडेय एवं कमलेश कुमार पांडेय के सुपुत्र किशन कुमार पांडेय ने 94 परसेंटाइल लाकर सफल रहे।शहर के ही श्रीकृष्ण नगर निवासी निभा कुमारी एवं अमित कुमार के सुपुत्र अमृत कुमार ने 93 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है।
सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के कठोर अनुशासन, योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई, शिक्षकों का मार्गदर्शन और माता-पिता के आशीर्वाद को दिया है।कहा कि विद्यालय द्वारा दिया गया मार्गदर्शन और मोटिवेशन उनके लिए मील के पत्थर सिद्ध हुए हैं।
विद्यालय के निदेशक डॉ शम्भू शरण सिंह, चेयरमैन मनीष वत्स ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कहा कि आज पूरी दुनिया को भारत से बड़ी उम्मीदें है,संस्थान से निकले ये युवा राष्ट्र के विकास को गति देंगे।तकनीक के बढ़ते दौर में ये राष्ट्र के उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र सिंह, उप प्राचार्य संजीव कुमार एवम समस्त शिक्षकगण सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी।