
औरंगाबाद। औरंगाबाद पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस के जवानों ने उन तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने पुलिस बल पर हमले की साजिश रची थी।
गौरतलब है कि नव पदस्थापित एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के नेतृत्व में औरंगाबाद की पुलिस एक्टिव मोड में दिख रही है और लगातार कई कांडों के सफल उद्भेदन में सफल दिख रही है।
शनिवार को जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इन गिरफ्तार लोगों में 26 मद्य निषेध, 10 फरार वारंटी, 2 अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम, तीन पुलिस पर हमला, दो अवैध खनन एवं दो अन्य विशेष कांड के अपराधी शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि छापेमारी के क्रम में 4.75 लीटर देसी विदेशी शराब बरामद किया गया है जिसके साथ एक स्कॉर्पियो एवं एक बोलेरों को जप्त किया गया है। वहीं वाहन जांच एवं की राशि में ₹16000 की वसूली की गई है तथा 9 वारंट का निष्पादन किया गया है।
एसपी ने बताया कि जिले में अवैध शराब के सेवन, परिवहन, वितरण एवं निर्माण के साथ-साथ अन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।