
औरंगाबाद। वर्ष 2023 में हज को जाने की तमन्ना रखने वाले लोगों के लिए हज यात्रा कमिटी ने एक संदेश जारी किया है।जिसमें बताया गया है कि जिन लोगों को हज के लिए जाना है वे अपना आवेदन 10 मार्च तक ऑनलाइन जमा कर दें।
इसको लेकर आज यानी रविवार की दोपहर शहर के जामा मस्जिद में इमाम सैयद शाहिद अनवर की अध्यक्षता में हज यात्रा कमिटी की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में सलीम जफर, सैयद अतीक मोहम्मद, फिरोज, गुलाम हसनैन, शाहबाज, खालिद अनवर एवं अन्य लोग शामिल हुए।
बैठक में बताया गया कि इस वर्ष 2023 में हज के लिए ऑनलाइन फॉर्म आना शुरू हो गया है और उसकी अंतिम तारीख दस मार्च है। सलीम जफर ने बताया कि हज 2023 का ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए शहर के जामा मस्जिद के समीप स्थित होटल नाज में आकर निशुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष देर से आवेदन प्रारंभ होने के कारण बहुत से लोगों को हज 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की जानकारी नहीं हो सकी है। इसलिए जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में इसकी सूचना दी जाए ताकि वर्ष 2023 में हज पर जाने की इच्छा रखने वाले अपना-अपना फार्म ससमय भर सकें।