
औरंगाबाद। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में 17 एवं 18 फरवरी 2023 को उमंगेश्वरी महोत्सव का आयोजन मां उमंगेश्वरी मंदिर परिसर के नीचे उमंगा पहाड़ के प्रवेश द्वार पर किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों का कार्यक्रम तथा विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा विभाग दयाशंकर सिंह ने बताया कि उमंगेश्वरी महोत्सव 2023 के श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों, सांस्कृतिक संस्थानों एवं स्थानीय कलाकारों को भरपूर मौका दिया जाएगा। इसके लिए अनुग्रह नारायण नगर भवन औरंगाबाद में 14 फरवरी 2023 को पूर्वाहन 10:00 बजे से स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया है।
इस स्क्रीनिंग में भाग लेने के लिए जिले के सभी शैक्षिक संस्थानों, सांस्कृतिक कलाकारों, संगीत महाविद्यालयों के प्रधान तथा निदेशक को अपने अपने संस्था एवं विद्यालय तथा महाविद्यालय से एक श्रेष्ठ कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु अनुरोध किया गया है। जिनके प्रदर्शन देखने के बाद अंतिम चयन किया जाएगा।सभी संस्था के निदेशक अपने-अपने लेटर हेड पर प्रतिभागियों का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर एवं विधा का नाम स्क्रीनिंग के पूर्व प्रस्तुत करेंगे।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,स्थापना ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी मदनपुर के द्वारा प्राप्त अनुरोध पत्र के आलोक में विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत जिला स्तरीय पेंटिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन 17 फरवरी को 10 पूर्वाहन से तथा निबंध प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन 18 फरवरी को 10 बजे पूर्वाहन से कार्यक्रम स्थल के निकट किया जाएगा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी मदनपुर ने बताया कि प्रतियोगिता तथा विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु मदनपुर प्रखंड में भी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों की एक बैठक आहूत की गई थी। जिसके अंतर्गत विभिन्न निर्णय लिए गए थे। कार्यक्रम समन्वयक डॉ निरंजय कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो समूहों में विभक्त होगी।
जूनियर समूह में वर्ग नवम से बारहवीं तक के छात्र-छात्रा भाग लेंगे तथा सीनियर समूह में स्नातक प्रथम खंड एवं इससे ऊपर के छात्र-छात्रा भाग लेंगे। प्रतिभागियों को अपने विद्यालय प्रधान तथा महाविद्यालय के प्राचार्य से लेटर हेड पर अग्रसारित पत्र प्रस्तुत करना होगा। सभी कोटि के विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा संस्थानों को सूचित किया जा रहा है।