
औरंगाबाद। कंचनपुर ग्राम में पंचायत सरकार भवन के उद्घाटन के मौके पर लगाए गए प्रदर्शनी का निरीक्षण करने के दौरान मुख्यमंत्री उन तीन मासूम बच्चों से मिले जिन्हें मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत प्राप्त सुविधा के कारण नई जिंदगी मिली. रवि कुमार, शिफा नाज़ एवं शाईका रशीद वो बच्चे हैं जिनकी जिंदगी फिर से मुस्कुराई.
उक्त आशय की सूचना देते हुए सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा में ग्राम कंचनपुर में लगाए गए प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाल हृदय रोग योजना एवं टेलीमेडिसिन सेवा को प्रदर्शित किया गया था. इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बाल हृदय योजना से लाभान्वित बच्चों से मिले.
विदित हो कि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत जन्मजात हृदय में छेद के विकार के साथ जन्मे बच्चों का इलाज कराया जाता है. सरकार इलाज एवं ऑपरेशन के लिए मुफ्त व्यवस्था प्रदान कराती है. हृदय में छेद के विकार से ग्रसित चार बच्चों को अहमदाबाद स्थित सत्य साईं अस्पताल में हवाई यात्रा से भेज कर ऑपरेशन कराया गया था और बच्चे आज भले चंगे हैं.