औरंगाबाद

समाधान यात्रा के सफल आयोजन के लिए जदयू नेताओं ने जिला प्रशासन के प्रति व्यक्त किया आभार

औरंगाबाद।सोमवार को मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा के तहत बारुण के कंचनपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम एवं जिला मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के सफल संचालन को लेकर जदयू ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है. जदयू के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह एवं पार्टी के जिला प्रवक्ता तेजेन्द्र कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस समाधान यात्रा से औरंगाबाद जिले के विकास को गति मिलेगी.

 

जिलाधिकारी के नेतृत्व में यह समाधान यात्रा बहुत ही सफल एवं शानदार रहा है.पार्टी के जिला प्रवक्ता ने कहा कि जिला प्रशासन की तैयारियों से मुख्यमंत्री काफी प्रसन्न थे. कंचनपुर ग्राम पंचायत समारोह स्थल के बाहर से जन सैलाब के द्वारा यह नारा लगाया जाना कि देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो का नारा लगना इस बात को स्पष्ट कर रहा है कि इस राज्य की जनता देश के अगले पीएम के रुप में नीतीश कुमार को ही देखना चाहती है.

 

नेताद्वय ने बताया कि बिहार में वर्ष 2005 से जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाये गयें वह इस राज्य की तरक्की के लिए श्रेयस्कर था। जिसकी सफलता विरोधी पचा नहीं पा रहें हैं तथा भ्रम की स्थिति को विकसित करने में ज्यादा उर्जा खर्च करते हैं.औरंगाबाद जिले में जितनी भी विकास की योजनाएं पूरी कर ली गयी है.

 

सभी मामलों में मुख्यमंत्री ने विस्तार से जानकारी प्राप्त कियें तथा इस जिले में विकास की जो भी योजनाएं ली गई है उसे जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिये. इससे साफ झलकता है कि मुख्यमंत्री सभी जन समुदायों के लिए समान अधिकार की बात करते हैं जिससे आने वाले समय में बिहार के लोगों के लिए सकारात्मक परिणाम आयेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page