औरंगाबाद

परीक्षा ड्यूटी से गायब रही 5 शिक्षिकाओं से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण

औरंगाबाद। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड की परीक्षा जिले के 47 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को शुरू हो गई।दो पालियों शुरू हुई इस परीक्षा के पहले दिन 51206 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था।मगर 50567 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए।यानी कि दोनो पालियों में 639 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

 

जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि प्रथम पाली में 25713 परीक्षार्थियों की जगह 25373 तथा दूसरी पाली में 25493 की जगह 25194 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहें।जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि दूसरी पाली में शहर के जी एजुकेशनल फाउंडेशन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी परीक्षा केंद्र पर कदाचार करते एक परीक्षार्थी पकड़ा गया उसे परीक्षा से निष्कासित किया गया।

 

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम दिन आयोजित बोर्ड की परीक्षा में परीक्षा ड्यूटी में लगाई गई पांच शिक्षिकाएँ अनुपस्थित पाई गई जिनसे दो दिनों के अंदर परीक्षा केंद्र पर योगदान नहीं देने के मामले में स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है।

 

ड्यूटी से अनुपस्थित रही शिक्षिकाओं में रफीगंज के चातर स्थित उर्दू मध्य विद्यालय की सहायक शिक्षिका रेशमा परवीन, कुटुंबा के मटिहानी स्थित मध्य विद्यालय की सहायक शिक्षिका रेनू कुमारी, सदर प्रखंड के पीएचइडी कॉलोनी स्थित कन्या मध्य विद्यालय की शिक्षिका इस्मत प्रवीण, अंबा स्थित कन्या उच्च विद्यालय की सहायक शिक्षिका सुनीता कुमारी एवं कुटुंबा उच्च विद्यालय की सहायक शिक्षिका नीलम कुमारी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page