औरंगाबाद

दसवीं बोर्ड की परीक्षा के दूसरे दिन औरंगाबाद में एक मुन्ना भाई सहित 4 परीक्षार्थी निष्कासित

दो दिनों में निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या हुई पांच

औरंगाबाद। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड की परीक्षा में दूसरे दिन एक मुन्ना भाई समेत 4 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है। जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि निष्कासित परीक्षार्थियों में प्रथम पाली में 3 तथा द्वितीय पाली में 1 परीक्षार्थी शामिल है। इस प्रकार 2 दिनों में निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या 5 हो गई है।

 

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में द्वितीय पाली के दौरान कोबरा के महामाया कॉलेज ऑफ एजुकेशन परीक्षा केंद्र से 25 वर्षीय एक युवक को पकड़ा गया जो दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा था। पकड़ा गया युवक राज ऋषि पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के जुझारपुर गांव का रहने वाला है। परीक्षार्थी को पकड़कर ओबरा थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

 

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम पाली में 24903 परीक्षार्थियों की जगह 24563 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 340 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं दूसरी पाली में 24561 की जगह 24277 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। द्वितीय पाली में 284 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page