
औरंगाबाद। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अपने प्रेम पाने के लिए नौकरी मांगने वाली पिंकी के वन साइडेड प्रेमी एवं फिल्म के पटकथा लेखक प्रभात बंधुल्या ने कहा है कि वे कल यानी महाशिवरात्रि के दिन बनारस में बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना करेंगे कि पिंकी जैसे सैकड़ों लड़के लड़कियां जो नौकरी के इंतजार में हैं उन्हें मिले रोजगार और बेहतर जीवनसाथी भी.
उन्होंने कहा कि महादेव लड़के -लड़कियों के आराध्य हैं। महाशिवरात्रि पर मैं इस बात की अर्जी लगाऊंगा की पिंकी जैसे सैकड़ों लड़कियां जो रोजगार के इंतजार में है , जिन्होंने यह प्लान कर रखा है कि जॉब लगे तो शिव जैसे वर के साथ अपनी जिंदगी प्रारंभ करूँ उनकी प्रार्थना स्वीकार हो .
युवाओं के साथ आज सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है . विभिन्न सरकारें अपने स्तर पर कार्य कर रही है पर रफ़्तार बहुत धीमी है. बेरोजगारी के वजह से रिश्तों में कड़वाहट आ जा रही है.
महादेव के आशीर्वाद से मुझे बनारस ने बहुत कुछ दिया है मैं हमेशा आभारी रहूँगा. कल बाबा के दरबार में युवाओं की समस्या की अर्जी लगाई जाएगी .पिंकी की लिखी चिट्ठी न केवल उसकी है बल्कि यह हजारों लाखों लड़के -लड़कियों की समस्या है जिसे भोलेनाथ निदान करेंगे.