
औरंगाबाद। पुलिसिया गस्ती को धत्ता बताते हुए हथियारबंद बाइक सवार तीन अपराधियों ने देव थाना क्षेत्र के साहेब बिगहा के समीप शुक्रवार की शाम एक बाईक सवार युवक को गोली मार दी और आराम से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से युवक को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए युवक को बेहतर इलाज के लिए आईजीआईएमएस पटना के लिए रेफर कर दिया गया है।
हालांकि गोली मारते अपराधी को वहां मौजूद कुछ लोगों ने देखा है।जिसकी सूचना देव थाना पुलिस को दी गई है।युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाल बिगहा गांव निवासी विनय यादव के रूप में की गई है।
विनय यादव एक राजमिस्त्री का काम करते है और देव में एक भवन निर्माण के कार्य में लगे हुए थे।जहां काम समाप्त करने के बाद बाइक से वापस घर की तरफ लौट रहे थे तभी साहेब बिगहा के समीप अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।