
औरंगाबाद। शनिवार की सुबह ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में घरेलू विवाद से तंग आकर एक पति पत्नी ने जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त करने की कोशिश की।जानकारी मिलते ही ग्रामीण दौड़े और दोनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया। जहा इलाज के क्रम में पति का मौत हो गई।जबकि पत्नी का इलाज अभी भी जारी है।
घटना के बारे में पता चला कि पति रौशन कुमार सुबह में बाजार से सब्जी खरीद कर घर लाया।इसी बीच किसी बात को लेकर पति व पत्नी में विवाद शुरू हो गया।इसी बीच पत्नी ने जहर खा ली।इसके बाद पति ने भी जहर खा लिया।
जब इसकी जानकारी गांव वालों को हुआ तो इलाज के लिए अस्पताल लाए। जहा पति का मौत हो गया।जबकि पत्नी रेशम देवी की हालत नाजुक बनी हुई है।घटना की सूचना पर नगर थाना के दारोगा जितेंद्र कुमार ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की कारवाई में जुट हुए हैं।