
औरंगाबाद। फेसर थाना क्षेत्र के फेसर में सोमवार की शाम 6 बजे पांच इंच की दीवार भरभरा कर गिरने से एक दस वर्षीय बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया।जिसे परिजन आनन फानन में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों के द्वारा उसका उपचार किया जा रह है।
जख्मी हुए बच्चे की पहचान फेसर के ही प्रभात सिंह के पुत्र लवकुश कुमार के रूप में की गई है।बताया जाता है कि बच्चा दीवाल पर खड़ा होकर खेल रहा था इसी दौरान दीवाल गिर गया और उसकी ईट बच्चे के ऊपर आ गिरी।
चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया रेफर कर दिया गया है।