
औरंगाबाद। ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर शहीद जगतपति व शहीद हवलदार अशोक कुमार की स्मृति में ओबरा प्रीमियर लीग 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को जोगिया बनाम मंजुराही के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जोगिया की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 रन बनाया।जबकि जवाब में उतरी मंजुराही की टीम ने मात्र 14 ओवर में 5 विकेट खोकर 141 रन बनाकर टूर्नामेंट का फाइनल महामुकाबला जीत लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काराकाट सांसद महाबली सिंह, स्थानीय मुखिया सीमा अग्रवाल, लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा, संसदीय बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह, रेडक्रॉस सचिव सह पूर्व अभाविप प्रदेश मंत्री दीपक कुमार व पंचायत समिति सदस्य रंजीत भगत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व फीता काटकर उद्घाटन किया।
उद्घाटन पश्चात संबोधित करते हुए काराकाट सांसद महाबली सिंह ने बताया कि दोनों ही टीमों के द्वारा बेहतर खेल प्रदर्शित किया गया। हमारे देश के भविष्य युवा हैं, युवा अगर कुछ बेहतर करते हैं तो हमारे देश का मान सम्मान बढ़ता है। वहीं स्थानीय मुखिया सीमा अग्रवाल ने खेल मैदान को सौन्द्रीयकरण पर बात करते हुए बताया कि जल्द ही इस खेल मैदान पर ओपन जिम प्रारंभ किया जाएगा। उसके समीप पार्क भी बनाए जाएंगे।
मुखिया प्रतिनिधि पुष्कर अग्रवाल ने सांसद से खेल मैदान पर हाई मास्क लाइट लगाने का अपील किया। कहा की इस खेल मैदान को जल्दी अतिक्रमण मुक्त किया जाए ताकि स्टेडियम बनाने का कार्य शुरू किया जा सके। सांसद महाबली सिंह ने अपनी सहमति जताते हुए बताया कि यथाशीघ्र इस खेल मैदान पर हाई मास्क लाइट लगाए जाने की अनुशंसा की ताकि खिलाड़ियों को अभ्यास करने में कोई परेशानी ना हो सके।
टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को सांसद महाबली सिंह ने शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गौतम कुमार, विशु कुमार, दीपू कुमार, राजा कुमार, रितिक कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।