
औरंगाबाद। बिजली चोरी के रोकथाम हेतु बिजली विभाग ने फिर से अभियान शुरू कर दिया है और बिजली चोरी करने वाले एवं बिल्ली बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल औरंगाबाद ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कठौतिया के बिंदा शर्मा (जुर्माना 19679), मोo जमीरुद्दीन (जुर्माना 17417), मोo सुलेमान (जुर्माना 16460), मोo नूर हुसैन (जुर्माना 22499), खैरी मोड के सचिन कुमार (जुर्माना 61971), रंगल बीघा के सुनील कुमार (जुर्माना 24221), सहेया के संजय कुमार सिंह (जुर्माना 24221), इब्राहिमपुर के विजय यादव (जुर्माना 19887) के विरुद्ध संबंधित अभियंता द्वारा बिजली चोरी के आरोप में जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने हेतु संबंधित थाना में आवेदन समर्पित किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कनीय अभियंता श्री भास्कर कुमार ने बताया कि बिजली ऊर्जा चोरी के विरुद्ध शीर्ष कार्यालय के निर्देश के आलोक में लगातार छापामारी अभियान चलाया जाना है और इसी क्रम में आज उपभोक्ताओ के परिसर की जांच की गई। उन्होंने आगे बताया कि वैसे उपभोक्ता जो मीटर बायपास कर या बिना कनेक्सन के चोरी से बिजली का उपभोग करते पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी।