
औरंगाबाद। मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े 8 से साढ़े 9 के बीच शहर के अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पुलिस का खौफनाक चेहरा उस वक्त देखने को मिला जब उनके द्वारा न सिर्फ एक युवक को शक के आधार पर केंद्र के अंदर ले जाकर न जमकर पिटाई कर दी गई बल्कि उसे बचाने आई उसकी गर्भवती पत्नी पर भी लाठियों की बौछार कर दी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस दबंगई से हतप्रभ हो गए। उनके द्वारा प्रयास भी किया गया लेकिन परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार से अंदर पुलिस की पिटाई करने की वजह से कुछ नही कर सकें लेकिन हंगामा करने के बाद दंपति को छोड़ा गया जिसे लेकर सभी इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे।घायल युवक की पहचान गया जिले के आंती थाना क्षेत्र के राजा बिगहा निवासी अजीत कुमार के रूप में की गई है।जो अपने ससुराल देव प्रखंड के केताकी अपने ससुराल आया था और अपनी गर्भवती पत्नी खुशी कुमारी के साथ साली प्रिय कुमारी को अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा दिलाने आया था।
सदर अस्पताल में इलाज करा रहे घायल युवक अजीत ने बताया कि सुबह के साढ़े आठ से साढ़े 9 के बीच उसने अपनी साली को संस्कृत का परीक्षा दिलाने के लिए केंद्र में प्रवेश कराया और बाहर ही जहां सभी खड़े थे वही खड़ा हो गया।लेकिन तभी एक पुलिसकर्मी आए और मुझे पकड़कर अंदर ले गए और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रश्नपत्र आउट करने का आरोप लगाकर पिटना शुरू कर दिए।इसी बीच मेरी गर्भवती पत्नी मुझे बचाने पहुंची तो पुरुष पुलिसकर्मियों ने बेवजह अपनी दबंगई दिखाते हुए पिटाई शुरू कर दी। मैं लगातार उनसे विनती करता रहा की आप गलत समझ रहे हैं।लेकिन फिर भी नहीं माने।जब कुछ नही मिला तो छोड़ दिए।
अजीत ने बताया कि पुलिस की मार से लगभग दो घंटे तक मेरी पत्नी बेहोश रही। उसने वरीय पदाधिकारियों से मामले की जांच कर कारवाई की गुहार लगाई है।हालांकि इस संबंध में जब नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही है और इतना बताया कि संभवत दंपती विधि व्यवस्था में बाधक बन रहे होंगे और उनके साथ हल्का बल प्रयोग किया गया होगा।विशेष जानकारी ली जा रही है।