औरंगाबाद

सदर प्रखंड के ओरा में आईटीआई होगा शुरू, शीघ्र भवन निर्माण के लिए जिलाधिकारी ने दिया आदेश

औरंगाबाद। बुधवार को जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को आईटीआई ओरा का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सभी अंचल अधिकारियों को नए पंचायत सरकार भवनों के लिए भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव पंचायत शाखा में भेजने का निर्देश दिया गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मंजू प्रसाद द्वारा बताया गया कि कुल 49 भवनों का प्रस्ताव आ चुका है।

 

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को विधान सभा में बजट सत्र के दौरान उठाए जा रहे सवालों का उत्तर प्रतिवेदन यथाशीघ्र अपने विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया।

 

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बीडीओ एवं सीडीपीओ को अपने प्रखंड अंतर्गत 1-2 साल के बच्चों का आधार पंजीकरण करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

 

बैठक में खनिज विकास पदाधिकारी को राजसात किए जाने वाली गाड़ियों की सूची यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा इस माह खनिज टास्क फोर्स की बैठक आयोजित करने का निर्देश खनिज विकास पदाधिकारी को दिया गया।

 

जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य को अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर में दीदी की रसोई को शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया। जिला विकास शाखा प्रभारी, मालती कुमारी द्वारा बताया गया कि औरंगाबाद जिला अंतर्गत लोक कलाकारों की सूची विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है।

 

अपर समाहर्ता द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को राजस्व ग्रामों में राजस्व कर्मचारियों के माध्यम से चल रहे कृषि गणना में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

 

जिला पदाधिकारी द्वारा अन्य सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

 

इस अवसर पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, गोपनीय प्रभारी अमित कुमार सिंह, डीपीओ राजीव रंजन, डीपीओ दयाशंकर सिंह एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page