
औरंगाबाद। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज ओबरा प्रखंड के गैनी गांव आयेंगे और यहां वे स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी जी के विचारों से लोगों को अवगत कराएंगे और उनके संदेशों को जन जन तक पहुंचाने के लिए लोजपा कार्यकर्ताओं को संकल्पित करेंगे।
लोजपा राम विलास के जिला प्रवक्ता प्रवक्ता रोहित कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है और उनके स्वागत की तैयारी जमकर की जा रही है।
जिला प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम में गया जिला के प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्र, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं औरंगाबाद जिला के प्रभारी राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरू सिंह, संसदीय बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह,पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप ठाकुर सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी के साथ साथ हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।