
औरंगाबाद। जिले के 50 वें वर्षगांठ और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर औरंगाबाद के सीतयोग इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में राज्य स्तरीय साइंस एवं आर्ट्स एग्जीबिशन का आयोजन किया गया । जहां सीतयोग इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कॉलेज के छात्र, छात्राओ के और जिले के कई विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। इस प्रदर्शनी में जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल और एसपी सपना जी मेश्राम द्वारा पहुंचकर छात्र छात्राओं के साइंस एग्जीबिशन का निरीक्षण किया गया और उनके परियोजना कार्य की काफी सराहना की गई।
इस मौके पर औरंगाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत और जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह भी सम्मिलित हुए और विज्ञान प्रदर्शनी के भागीदारों को प्रोत्साहित किया । सीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में राज्य स्तरीय विज्ञान कला प्रदर्शनी के हुए इस आयोजन से छात्रों की शिक्षा में परियोजनात्मक विकास और वैज्ञानिक सोच की झलक सामने आई।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के एसआईटी में आगमन से हुआ जिसक्रम में छात्र-छात्राओं और एसआईटी प्रबंधन की ओर से डीएम एसपी सहित तमाम अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद बाद दोनों मुख्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से रिबन कटिंग के बाद कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और आरक्षी अधीक्षक सपना जी मेश्राम,आर्ट्स एक्जिबिशन देखने एसआईटी के लाइब्रेरी हॉल पहुंचे जहां कला से जुड़े छात्रों और कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक कला प्रदर्शनी और उनके हस्त चित्रकला के नमूने प्रस्तुत किए गए थे।
इस निरीक्षण के बाद दोनों मुख्य अतिथि एसआईटी के तमाम प्रयोगशालाओं में पहुंचे जहां विज्ञान से जुड़ी तमाम प्रदर्शनियां लिए छात्र मौजूद थे। सभी ने इस मौके पर अपनी-अपनी प्रदर्शनी दिखाये और दर्शकों और मुख्य अतिथियों के द्वारा वाहवाही हासिल की. प्रदर्शनी के बाद एक स्वागत समारोह एसआईटी के सेमिनार हॉल में किया गया जहां एसआईटी के शिक्षकों और छात्रों ने आगत अतिथियों का स्वागत और सम्मान कार्यक्रम किया।
इस मौके पर डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में आकर काफी अच्छा लग रहा है और वह विज्ञान प्रदर्शनी से जुड़े छात्रों को देखकर काफी खुश हैं.स्वागत संबोधन के बाद इस कार्यक्रम को डीएम और एसपी के अलावा संस्थान के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह ने भी संबोधित किया और किए गए कार्यक्रम और आगत अतिथियों को लेकर काफी हर्ष व्यक्त किया हर्ष व्यक्त किया।
विज्ञान और कला प्रदर्शनी के इस मौके पर पधारे गणमान्य लोगों और जिले के विज्ञान शिक्षकों ने भी भागीदार छात्रों की उत्साह के लिए उनकी सराहना की। कार्यक्रम के बाद मंच से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया जिसमें छात्रों ने एक से एक बढ़कर अपनी प्रस्तुति उपस्थित लोगों के बीच दी।एसआईटी कैंपस में आयोजित हुआ यह कार्यक्रम पूरे दिन विज्ञान और कला के उत्सव के रूप में चला और सबके लिए यादगार बन गया।
इस कार्यक्रम का संयोजन किया सीतयोग इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह ने साथ ही सभी शामिल छात्र छात्राओं को उन्होंने अपने सम्बोधन से प्रोत्साहित भी किया।कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ एसके झा और प्रभारी प्राचार्यगण सूरज कुमार,डी के सिंह सहित शिक्षकगण नागेंद्र कुमार सनोज कुमार अश्विनी मिश्रा, रंजीत पांडे सहित सभी छात्र शिक्षक और आगंतुक शमिल रहे।
कार्यक्रम को डीपीओ दया शंकर सिंह,जेम्स पॉलिटेक्निक के प्राचार्य सहित जिले के सीबीएससी संचालित विद्यालयों के प्राचार्य,दानिका संगीत महाविद्यालय के रवींद्र कुमार और कपिलदेव संगीत महाविद्यालय के राजीव कुमार सहित विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम के समन्वयक डॉ निरंजन की भागीदारी भी ख़ास रही।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे श्रृष्टि लक्ष्मी (सोलो सॉन्ग),सनोज सागर (सोलो सॉन्ग),निखिल डांस ग्रुप ( ग्रुप डांस), देवा डांस एकेडमी (ग्रुप डांस), अमित एंड सुमित (ग्रुप डांस),आर. डी. सी. (ग्रुप डांस),सिंटू बिहारी (सोलो सॉन्ग),जूनियर रेड क्रूस (ग्रुप सॉन्ग),राजा मंडल (सोलो सॉन्ग – माहिया चैनल / बिग मैजिक गंगा),शिवांगी कुमारी (सोलो सॉन्ग), दैनिक डांस कॉलेज (ग्रुप सॉन्ग),दैनिक डांस कॉलेज (ग्रुप सॉन्ग – बरहमाला),आनंद शंकर (सोलो सॉन्ग),जय किशन (सोलो सॉन्ग), रंजन कुमार (सोलो सॉन्ग),सितयोग इंटरनेशन स्कूल – भूमि कुमारी (सोलो सॉन्ग),स्वेता सिंह (सोलो डांस – शिव तांडव) आदि ने अपनी बेहतर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।