
नगर थाना क्षेत्र के रतनुआ मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप सवारी भरी ऑटो के पलटने से 9 लोग घायल हो गए। जिसमे 3 महिला और छह मजदूर शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया कनबेहरी गांव से सवारी लेकर एक ऑटो औरंगाबाद आ रही थी रतनुआ मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक के चकमे से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और आनन फानन सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां चिकित्सकों के द्वारा सभी का इलाज किया गया।
बताया जाता है कि घायल मजदूर मजदूरी करने औरंगाबाद आ रहे थे।लेकिन अपने कार्यस्थल पहुंचने से पहले घायल हो गए।